जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर मानगो के डिमना चौक से एक व्यक्ति को अवैध पन्ना के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लगभग सात लाख मुल्य के पन्ना बरामद किया गया है।
इस सबंध मे,ग्रामीण एस पी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि ओड़िसा से करीब छह फीट का लंम्बा व्यक्ति ब्लू रंग का सफारी सेट पहने हुए मिनी बस से आ रहा है। और उसके पास काफी मात्रा मे पन्ना है। उसी सूचना पर एक टीम गठित की गई ।और टीम को एम जी एम थाना क्षेत्र स्थित डिमना चौक पर निगरानी टीम को लगा दिया गया है। उन्होने कहा कि इसी क्रम में आज सुबह मिनी बस से उसी हुलिया का एक व्यक्ति उतरा। जैसे ही वह मानगो जाने की ओर निकला।पुलिस ने शक के आधार उस व्यक्ति को पकड़ा ।उस व्यक्ति की जॉच की गई तो उसके पास से काफी मात्रा मे पन्ना बरामद किया गया और उसकी बाजारी मुल्य करीब सात लाख है। उन्होने कहा कि पकडाये व्यक्ति के पास से पांलीथीन के तीन बैग थे। एक बैग में 400 ग्राम पन्ना, और बाकी दोनो बैग में 100-100 ग्राम पन्ना बरामद किया गया हैं। हालाकि गिरफ्तार व्यक्ति से पन्ना की कागजात की मांग की गई तो उसने इसे दिखाने से इनकार कर दिया। गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि वह पन्ना ओड़ीसा के एक लाख मे खरीद कर लाया है और बिष्टुपुर के छप्पन भोग मिष्ठान भंडार के पास एक व्यापारी को पन्ना को बुलाया है उसे वहां पर बेचना है। उन्होने कहा कि आरोपी का नाम विनोद कुमार चतुर्वेदी है और वह जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र मे रहता है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।
Comments are closed.