जमशेदपुर ।
लाख सुरक्षा के बावजुद साकची थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का रुकने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को ए टी एम से गैस कटर का उपयोग कर साढे सात लाख रुपए की चोरी के मामले में अभी कुछ पुलिस कर भी नही पाई थी कि बीते रात एक बार फिर पुलिस के सुरक्षा को धत्ता बताते हुए साकची के काशीडीह स्थित एक व्यवासाई के घर में चोरी का घटना का अंजाम दिया। बताया जाता है कि साकची थाना क्षेत्र के निवासी अखिलेश अग्रवाल बीती रात सभी घर पर सोये हुए थे, लगभग रात के तीन बजे घर के पीछे दिवार से सटे पेड़ से चोर घर के छत पर पहुंचे जहाँ से सीढियों से निचे आकर वे कमरे के भीतर दाखिल हुए, चोरों ने पहले घर के सभी सदस्यों पर नींद के स्प्रे का प्रयोग कर सभी को गहरी नींद में सुला दिया। उसके बाद चाबी से अलमीरा का लॉकर को खोल कर उसमे रखे लगभग साढ़े चार लाख के जेवरात तथा 65 हजार नगद पर अपना हाथ साफ किया। इसके बाद चोर वापस छत पर गए और गहनों के खाली डब्बे छत पर ही छोड़ कर सामान लेकर वापस पेड़ के सहारे घर से बहार भाग गए। परिवार वालो की सुबह नींद खुली तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसकी सुचना इन्होने पुलिस को दे दी है, वैसे लगातार दुसरे दिन इस क्षेत्र में चोरी की घटना स्थानिय लोगों में दहशत व्याप्त हैं।
Comments are closed.