जमशेदपुर।
झारखंड सरकार के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय ने कदमा-सोनारी क्षेत्र में नगर विकास एवं आवास विभाग के मद से 10 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित 2 छठ घाट समेत 6 योजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन किये गये योजनाओं की सूची निम्नलिखित है:
1. कदमा, रामजनम नगर रोड नं. 1 तथा 9 में छठ घाट का उद्घाटन
2. कदमा, सती घाट में छठ घाट का उद्घाटन
3. कदमा, गोस्वामी पथ अनुमान अखाड़ा में निर्मित द्धितीय तल का उद्घाटन
4. कदमा, राजकीयकृत टाटा वर्कर्स उच्च विद्यालय के बगल में निर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन
5. कदमा, रामनगर, दुर्गा पूजा मैदान पर निर्मित चहारदीवारी एवं गेट का उद्घाटन
6. शहीद गंगा नारायण सिंह सामुदायिक भवन, सोनारी के द्वितीय तल का उद्घाटन
छठ के पहले 2 छठ घाटों का निर्माण हो जाने से छठ व्रतधारियों को पूजा करने में सुविधा होगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, मुकुल मिश्रा, गोपाल जायसवाल, दीपु सिंह, चुन्नु भूमिज, मनीष पाण्डेय, तारक मुखर्जी, हेमलता पात्रो, राजु सिंह, मनोज सिंह, रीता सिंह, सुभाष सिंह, अशोक सिंह, देवी प्रसाद, शंकर राव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं बस्तीवासी उपस्थित थे
Comments are closed.