जमशेदपुर।
बृहस्पितवार को झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय के विधायक निधि से लगभग 33 की लाख की लागत से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा के द्वारा किया गया। इन योजनाओं में कदमा, शास्त्रीनगर, रोड नं. 1 में सड़क तथा नाली का निर्माण, शास्त्रीनगर, ब्लाॅक नं. 3 में सड़क का निर्माण, रामजनमनगर में शिव मंदिर के सामने सड़क का निर्माण तथा प्रतिमानगर में सड़क का निर्माण का कार्य शामिल है। वहाँ के स्थानीय निवासियों के आग्रह पर उक्त सड़क का निर्माण मंत्री सरयू राय ने अपने विधायक निधि से करवाने का आश्वासन दिया था। सड़क का निर्माण हो जाने पर स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है। इस मौके पर कदमा मंडल अध्यक्ष दीपु सिंह, राकेश सिंह, मनीष पाण्डेय, के पी सिंह, राजु सिंह, ताड़क मुखर्जी, अरविंद महतो, सुभाष सिंह, मनोज सिंह, राजन नायक, गणेश मछुआ, टिंकु कुमार, बीजेन्द्र कुमार, भीम सिंह, प्रकाश कान्त के साथ ही कई भाजपा कार्यकर्ता व बस्तीवासी उपस्थित थे।
Comments are closed.