जमशेदपुर।
शिक्षा विभाग ने जिला के सभी राजकीयकृत विधालय एवं अल्पसंख्यक ( सहायता प्राप्त) उर्दू प्राथमिक एवं मध्यविद्याल के समय मे परिवर्तन की है। इस सबंध में जिला शिक्षा विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिक्षक बांके बिहारी सिहं के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक जिले के सभी राजकीयकृत विधालय एवं अल्पसंख्यक ( सहायता प्राप्त) उर्दू प्राथमिक एवं मध्यविद्यालयों का समय अब सुबह 8 बजे से दिन के दो बजे तक होगा।
गौरतलब है कि जिले मे बढते ठंड को देखते हुए जिले के उपायुक्त के प्राप्त सहमति के आलोक मेंजिला शिक्षा अधीक्षक कार्यलय के द्वारा जिले सारे राजकीयकृत विधालय एवं अल्पसंख्यक ( सहायता प्राप्त) उर्दु प्राथमिक एवं मघ्यविधालयो के समय मे 20दिसबंर 2016 से परिवर्तन कर दिया गया था।
Comments are closed.