जमशेदपुर।13जून
जादूगोड़ा अंतर्गत खड़ियाकोचा गाँव के सबर बच्चों ने आज गोलमुरी में लगे एम्पायर सर्कर्स का आनंद उठाया। खड़ियाकोचा गाँव के पहाड़िया सामुदाय के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील संस्था ‘समाधान’ के सहयोग से गांव के लगभग 30 बच्चों को सर्कर्स दिखलाया। यह पहला मौका था जब गाँव के बच्चों ने शहरी आबो-हवा देखी। समाधान के सहयोग से एक पिकअप वैन एवं कारों में बच्चों को गोलमुरी सर्कर्स ले आया गया जहां उन्होंने शाम चार बजे शो का आनंद उठाया। मौके पर संस्था की अध्यक्ष पूनम विग इस अभियान को विकास से वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने वाला बताया। कहा की बच्चों को मनोरंजन के संग नए जानकारियां भी मिले। इस दौरान उन्होंने आइसक्रीम और स्नैक्स का भी लुफ़्त उठाया। वहीं इन सभी बच्चों को समाधान संस्था ने चप्पलें भी उपलब्ध कराएं। तेज़ धूप में भी वे इससे पहले चप्पल जैसे मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित थें। मौके पर विशेष रूप से समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार,शंकर सोनी,मधु प्रसाद,अमरजीत सिंह राजा उपस्थित रहें।
Comments are closed.