जमशेदपुर।
अपने स्थायी करण को लेकर एम जी एम अस्पताल के अस्थायी सफाई कर्मी ऩे एक बार फिर अस्पताल गेट के समीप प्रर्दशन किया । प्रर्दशन के उपारांत अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर मांग की गई कि अगर यहां के अस्थायी सफाई कर्मी के मामले मे कोई हस्तक्षेप नही करते है तो जल्द ही अस्पताल परिसर मे काम करने वाले सारे सफाई कर्मी हङताल पर चले जांएगें.
इस सदर्भ में एम जी एम अस्पताल के अस्थायी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उषा देवी ने बताया कि हमलोग 15 वर्षो से एमजीएम अस्पताल में सफाई कर्मी का काम कर रहे है। लेकिन सरकार के द्वारा हमोलोगो को स्थायी करने पर अभी तक कोई विचार नही कर रही है।इस लिए अगर हमलोगो के मामले मे राज्य सरकार जल्द ही कोई फैसला नही लेता है। तो हमलोग एम जी एम अस्पताल के सारे सफाई कर्मचारी हङताल पर चले जांएगे।इस दौरान अस्पताल परिसर के सफाई कार्य ठप कर देगें।
Comments are closed.