जमशेदपुर।
मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार की दोपहर मानगो पुल के समीप एक तेज रफ़्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार को अपने चपेट में ले लिया। इस स्कूटी सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानिय लोगो के प्रयास से उसे ईलाज के लिए जमशेदपुर के एम जी एम अस्पताल ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस मृतक के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पता अस्पताल भेज दिया है। ट्रक चालक भागने में सफल रहा। मृतक के पहचान कपाली के रहने वाले डोमजुड़ी निवासी नौशाद आलम के रुप मे की गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नौशाद आलम अपने स्कूटी से मानगो पुल की तरफ अपने कार्य से जा रहे थे। उसी वक्त मानगो पुल के समीप सामने से आ रहे एक अनियंत्रित 407 ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया और टक्कर इतनी जोरदार थी की वे काफी दूर जाकर गिरे और मौके पर बेहोश हो गए। आनन् फानन में स्थानियों ने उन्हें एमजीएम अपस्ताल पहुंचाया जहाँ इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मौके पर स्थानियों ने ट्रक को पकड़ लिया। लेकिन मौके से चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्ज़े में कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
Comments are closed.