जमशेदपुर। जेएनएसी द्वारा चलाये जा रहे “मेरा पौधा,मेरी संतान” कार्यक्रम से प्रेरित होकर पर्यावरण की दिशा में काम करने वाली संस्था स्वामी विवेकानंद सेवा संसथान ने जमशेदपुर अक्षेस से अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने आये अभिभावकों को मेडिसिनल पौधे भेंट किये। संस्था के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कर्पूर, हिना जैसे औषधीय महत्व के पौधों की खासियत अभिभावकों को बताते हुए अपने बच्चे के नाम पर ये पौधे भी लगाने के लिए अपील की। मौके पर विशेष अधिकारी संजय कुमार, सिटी मैनेजर रंजन पांडेय, रवि भारती, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।
