जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के 6 विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस कमिटी का संगठनात्मक चुनाव की तैयारी को लेकर परिचर्चा करने हेतु जमशेदपुर लोकसभा युवा कांग्रेस कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को सुबह 11 बजे से साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ क्वाटर नंबर 99 (बैंक आॅफ इंडिया के पास) में आयोजित हुई। जमशेदपुर लोकसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष व प्रदेश महासचिव पद के प्रत्याशी राकेश साहू की अध्यक्षता में हुई बैठक में युवा कांग्रेसियों से अपने मतों का प्रयोग करने का अनुरोध किया गया। जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में तीन दिन विधानसभा क्षेत्र चार मतदान होगा। मतदान का स्थान 27 जून मंगलवार को तय होगा। बैठक में प्रमुख रूप से परविंदर सिंह, विजय यादव, ज्योतिष यादव, नलिनी सिन्हा, सनातन भगत, अतुल गुप्ता,बलदेव सिंह, कमलेश साहु, मुकेश कुमार, कृष्णा ठाकुर, शिबु सिंह, दिनेश मुखी, देवाशीष घोष, संजय यादव, मनोज कुमार, विकास मुखी, शंकर मुखी, श्रवण साहु, रिषी पांडेय एवु सोनु सिंह आदि मौजूद थे।
Comments are closed.