जमशेदपुर-“श्री साईं सत्चरित्र अखंड परायण पाठ “

124
AD POST

जमशेदपुर।

रविवार को साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर के तत्वाधान में श्री साईनाथ देवस्थानम , घोड़ाबांधा में श्री साईं बाबा के समाधी वर्ष के उपलक्ष्य में  श्री साईं सच्चरित्र अखंड परायणपाठ का आयोजन बहुत ही धूम धाम से किया गया Iज्ञात है की 26 नवम्बर सन 1930 को आज ही के दिन बाबा के परम भक्त हेमांत पांड के द्वारा श्री साईं सत्चरित्र ग्रन्थ को प्रथम प्रकाशित किया गया था I परायण का शुभआरंभ पुरोहित श्री नन्द लाल मिश्र एवं श्री सुजीत पाठक जी के द्वारा वैदिकमंत्रोचारण के साथ प्रधान यजमान श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव  एवं श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव के समक्ष संकल्प करा कर किया गया I

AD POST

 भक्त श्री हेमांत पांड के द्वारा रचित श्री साईं सत्चरित्र  के अध्यायों का पठन एवं श्रवण ,श्रधालुओं के द्वारा बारी बारी से किया गया I श्री साईं सत्चरित्र  को  साईं भक्त भगवत गीता के समतुल्य मानकर प्रत्येक दिन पठन करना सुनिश्चित करते है इस ग्रन्थ में वर्णित है की इसके परायण करने के बाद और किसी भी साधना की आवश्यकता नहीं है I परायण के पश्चात भक्तों के बीच हलुआ प्रसाद वितरण किया गया I सदस्यों के द्वारा परायण कक्ष को मंगल दीप , पुष्प माला एवं रंगोली से सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र था I

 इस आयोजन को सफल बनाने में चेयरमैन श्री राजीव कुमार , ट्रस्टी अनूप रंजन , ट्रस्टी नूतन कुमारी , रश्मि नारायण , शिलेन्द्र कुमार मिश्र , राज किशोर साहु भीम कर्मकार , दुर्गा घोष  , सि०उदय भास्कर, चन्द्रशेखर सिंह, शिव प्रसाद शाह , अंजू शाह , सतीश सिंह , आदर्श मिश्र , रीना सिंह , कुमुद सिंह,  प्रेमी देवी , सुषमा मिश्र , अनुकूल शॉ , महेंद्र यादव , अशोक कुमार , मीना देवी का सहयोग रहा I सम्पूर्ण अनुष्ठान प्रीति श्रीवास्तव के देख रेख में हुआ I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More