जमशेदपुर।
श्री साईंबाबा संस्थान विश्वस्त्व्यवस्था , शिर्डी के द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2017 से 18 अक्टूबर 2018 तक पुरे विश्व में फैले श्री साईं बाबा के प्रतिष्ठित मंदिरों में “श्री साईंबाबा समाधि शताब्दी वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है I इस मौके पर संस्थान के द्वारा पुरे वर्ष कई तरह के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों के आयोजन करने की योजना हैI संसथान के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में एक प्रमुख कार्यक्रम “श्री साईंबाबा पादुका दर्शन पर्व” है जिसमे संसथान के द्वारा देश एवं विदेशों में फैले श्री साईं बाबा के प्रतिष्ठित मदिरों में बाबा के पादुका दर्शन कार्यक्रम के आयोजन का प्रस्ताव भेजा गया है I इसके आयोजन के संदर्भ में श्री साईंबाबा संसथान,शिर्डी के अध्यक्ष डॉ सुरेश हावरे ने साईं परिवार विश्व सेवा संसथान , जमशेदपुर को “श्री साईंबाबा पादुका दर्शन पर्व” के आयोजन जमशेदपुर में करने के लिए विचार जानने के लिए पत्राचार किया है I साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान , जमशेदपुर ने नतमस्तक होकर श्री साईंबाबा संस्थान विश्वस्त्व्यवस्था , शिर्डी के इस प्रस्ताव को औपचारिक रूप से सहस्र स्वीकार कर लिया गया है एवं संसथान को पत्राचार के माध्यम से अवगत करा दिया गया है I अपने जवाब में ट्रस्टी अनुप रंजन ने लिखा है जमशेदपुर शहर में श्री साईं बाबा के पादुका दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करना हमारे संस्थान लिए एक सौभाग्य की बात है I इस कार्यक्रम का आयोजन श्री साईनाथ देवस्थानम मंदिर प्रांगण में करने की योजना है और बाबा के इस कर्यक्रम के समस्त खर्च को संस्थान अपने वहन करेगी एवं भविष्य में भी हमारे संस्थान का यह प्रयास रहेगा की श्री साईंबाबा संस्थान विश्वस्तव्यवस्था,शिर्डी के द्वारा जो भी कार्यक्रम जमशेदपुर में आयोजन किया जायेगा उसके आयोजन के जिम्मेदारी हम सभी लेंगे I
Comments are closed.