जमशेदपुर।


ग्राम सभा करनडीह के ग्रामीणो ने उपायुक्त को ज्ञापन सौपकर शौचालय घोटाला के आरोपी पर प्राथमिक दर्ज करने की मांग की है।
ग्राम सभा के द्वारा सौपे ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त को कहा गया है कि दक्षिण करनडीह में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय के जांच में 453 शौचालय घोटाला की पृष्ठि हो चुकी है। लेकिन इस घोटाले में आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई है।इस मामले मे खुद उपायुक्त अपने संज्ञान में ले और इस घोटाले से सबंधित पदाधिकारी/ पंचायत मुखिया एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिक दर्ज करे।
ज्ञापन देने करनडीह पंचायत से काफी संख्या में ग्रामीण उपायुक्त कार्यलय पहुंचे थे।