हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी जाति व धर्म की बहनों ने बांधी राखी
जमशेदपुर। सिने तारिका माधुरी दीक्षित के फैन व साकची स्थित मनोहर चाट के प्रोपराइटर पप्पू सरदार को भाई-बहन के पवित्र प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर 168 बहनों का प्यार मिला। इनमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी जाति व धर्म की बहनें व किन्नर भी शामिल थीं। पप्पू ने बताया कि जब वे माधुरी दीक्षित से मिले, तब माधुरी ने उन्हें भाई-बहन के रिश्ते को सबसे अटूट रिश्ता बताया और उन्हें अपने भाई का दर्जा दिया। इसके बाद पप्पू की बहनों की संख्या हर साल रक्षाबंधन पर बढ़ती गई। रविवार की सुबह पप्पू सरदार सुंदरनगर स्थित चेशायर होम पहुंच कर वहां मौजूद सभी विशेष बच्चों एवं चेशायर होम की सिस्टरों से राखी बंधवाई व उन्हें उपहार दिए। इसके बाद बाराद्धारी स्थित ओल्डएज होम पहुंचे और यहां रहने वाले बुजुर्गो को रक्षा बंधन पर्व मनाने के लिए राखी, उपहार व मिठाइयां भेंट की। इसके बाद से शाम तक उनकी साकची स्थित दुकान पर पहुंच अलग-अलग जाति व धर्म की अनेकों महिलाओं व युवतियों ने उन्हें राखी बांधी। सभी बहनों को उपहार भी मिले। पप्पू सरदार के दोनों हाथ राखियों से भर गये थे।
दिव्ंयाग को दिया हाथ रिक्शा
सिने तारिका माधुरी दीक्षित के नाम पर जमशेदपुर के सिविल कोर्ट में कार्यरत राकेश कुमार (दिव्ंयाग) को पप्पू सरदार ने एक हाथ रिक्शा रक्षाबंधन के अवसर पर उपहार स्वरूप प्रदान किया। केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए 21 हजार रूप्ये का ड्राफट प्रधानमंत्री राहत कोष में माधुरी दीक्षित के नाम पर ही सोमवार को जिला उपायुक्त अमित कुमार को देने की बात कही। इतना ही नहीं केरल वासियों को सहयोग करने के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं।
हर साल बांधती है राखी
चेशायर होम में पप्पू को राखी बांधने आई उनकी धर्म बहन जुगसलाई पुरानी बस्ती निवासी आलिया परवीन ने बताया कि वे पिछले 11 साल से पप्पू सरदार को राखी बांध रही हैं। हर साले उनकी दुकान पर जाकर राखी बांधती हैं, लेकिन इस साल पहली बार चेशायर होम आकर पप्पू को राखी बांध रही हॅू, काफी अच्छा लगेगा।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद पहले रमजान पर आलिया पप्पू की दुकान पर इफ्तार करने आई थीं। इस दौरान किसी बात पर उन्होंने पप्पू सरदार को अपना कोई भाई नहीं होने की बात बताई। इस पर पप्पू सरदार ने उनसे कहा कि आज से वह उनका भाई है। कभी कहीं भी याद करना तुम्हारी रक्षा के लिए जरूर आऊंगा। उस दिन से हर साल रक्षाबंधन के दिन आलिया अपने भाई पप्पू को राखी बांधने आती हैं।
Prev Post
Comments are closed.