जमशेदपुर।
ऑल झारखंड मुखी समाज के बैनर तले घातकीडीह वासी शुक्रवार को शराब माफिया सह कुख्यात अपराघी मुन्ना घोष की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा मुन्ना घोष पर सीसीए लगाने के बाद भी वह बेखौफ हो कर घातकीडीह मे घुम रहा है। यही इसके द्वारा अवैध शराब, गांजा, एवं आर्म्स सप्लाई का काम भी किया जा रहा है। यदि कोई बस्ती वासी इसका विरोध करते है तो मुन्ना घोष और उसके द्वारा मारपीट और जान से मारने की घमकी दी जा रही है। इस संबंध मे घातकीडीह बस्ती के हरिजन बस्ती के मुखिया के द्वारा समय समय पर प्रशासन को लिखित और मौखिक रुप से दी गई। उसी सुचना के आलोक में बीते 17 अगस्त को पुलिस के द्वारा छापामारी कर अवैध शराब का कंपनी का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया था। उन्होने कहा कि 21 सितबंर को समाज के मुन्ना घोष ने घातकीडीह मे चीकु नामक युवक को पीट कर जख्मी कर दिया था।
मुखी समाज ने उपायुक्त से मांग कि वे इस मामले मे हस्तक्षेप करे और जल्द से जल्द मुम्मा घोष की गिरफ्तारी करे।
Comments are closed.