जमशेदपुर।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इण्डिया के बैनर तले राज्य में पूर्ण शराब बंदी की मांग को लेक साकची गोलचक्कर पर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारे भी लगाये गए।
इस मामले को लेकर पूर्व में भी पार्टी के द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री तथा राज्य के मुख्यमंत्री ज्ञापन सौपा था। उसी आलोक में बुधवार को साकची गोलचक्कर पर पार्टी के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया गया। इस दौरान इस धरना में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी। महिलाए हाथों में शराब बंदी के पोस्टर लेकर विरोघ किया जा रहा था। इस संबंध में पार्टी की महासचिव हेमा घोष ने कहा कि हमारी पार्टी की एक ही मांग है कि ऱाज्य मे पूर्ण शराब बंदी हो। और जब तक राज्य मे पूर्ण रुप से शराब बंदी नही होती है तब तक हमारे पार्टी के द्वारा यह आन्दोलन चलता रहेगा।
Comments are closed.