जमशेदपुर-वैश्य एकता मंच ने की आयोग गठन करने की मांग

47
AD POST

महेश्वरी परिवार सामूहिक हत्याकांड की हो सीबीआई जांच
जमशेदपुर। मंगलवार को वैश्य एकता मंच पूर्वी सिहभूम जिला कोर कमेटी की एक हुई बैठक में वैश्य आयोग का गठन करने, वैश्य समाज को झारखंड के सभी जिलों में 27 प्रतिशत अरक्षण देने, जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को सरल करने आदि की मांग को लेकर अगस्त के दूसरे सप्ताह में उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही 52 उपजातियों में बटे वैश्य समाज में एकता कायम करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया। बैठक मंगलवार की शाम गांधी घाट में जिला अध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद, प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम गुप्ता उपस्थित थे।
बैठक की शुरूआत में हजारीबाग के महेश्वरी परिवार के सभी सदस्यों की 14 जुलाई शनिवार की रात हुई सामूहिक हत्याकांड की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास से इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गयी। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थाना की गयी। वैश्य एकता मंच इस घटना को संदिग्ध मान रहा हैं।
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी अलग अलग उपजातियों में बटे है उनमे एकता कायम करने, उनसे जुडी समस्याओ तथा उसे दूर करने के उपाय को पुरे झारखण्ड स्तर पर चिन्हांकित करने तथा राजनैतिक और सामाजिक स्तर पर उन समस्याओ को रखने और समाधान के लिए उचित प्रयास करने का निर्णय लेने की बात कही। समाज के अन्य व्यक्तियों द्वारा किये गये अच्छे कार्यों की सराहना करना, किसी पर संकट आने पर सहानुभूति जताना तथा संकट से उबारने में सहयोग एवं समर्थन प्रदान करने को प्राथमिकता देने की बात भी उन्होंने कही।
बैठक में प्रमुख रूप से रंजीत गुप्ता, विकास वर्मा, कमलेश साव, पिंटु साव, विजय कुमार, सूरज प्रसाद, अजय साव, उमेश साहू, मनोज साव, जीतेन्द्र साव, लक्षमण, आदि शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More