यात्रियों, बस मालिकों और दुकानदारों से बातचीत कर जानी वस्तुस्थिति
अस्त-व्यस्त काउंटर्स हटाकर होंगे व्यवस्थित, कोई ठेला नहीं रहेगा बस पड़ाव के अंदर
जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बुधवार देर रात जेपी सेतु बस पड़ाव का औचक निरीक्षण किया। अतिक्रमण हटाने के लिए दिए गए अल्टीमेटम की समय सीमा ख़त्म होने के बाद वर्तमान वस्तुस्थिति जानने को 10 बजे बस पड़ाव पहुँचे संजय कुमार ने यात्री प्रतीक्षालय, पार्किंग स्थान, शौचालय, काउंटर्स, खड़ी बसों आदि का हाल देखा। प्रतीक्षालय में अँधेरा मिला जिसमे लगभग 20 मोटर साइकिलों का अवैध कब्ज़ा मिला। स्थाई रूप से ख़राब 4 बसें अभी भी कड़ी हुई मिलीं। हालाँकि बसें पूरी तरह व्यवस्थित खड़ीं मिलीं। ज्यादातर ठेला, गुमटी, टायर वालों ने स्वतः अतिक्रमण हटा लिया है। किन्तु जिन्होंने अभी भी कब्ज़ा जमाया हुआ है उन्हें सुबह तक का अंतिम मौका दिया गया है। संजय कुमार ने सभी काउंटर्स वालो से कहा कि व्यवस्थित तरीके से काउंटर लगाने से कोई दिक्कत नहीं हैं। पहले से निर्मित काउंटर्स का उपयोग करें, यदि मौजूदा काउंटर्स अपर्याप्त हैं तो बॉस बल्ली वाले काउंटर्स हटाकर जेएनएसी व्यवस्थित काउंटर्स बनवाकर देने को तैयार है किन्तु अव्यवस्था का आलम स्वीकार्य नहीं होगा अतः अस्त व्यस्त लगे हुए काउंटर्स हटाकर जब्त कर लिए जायेंगे।
Next Post
Comments are closed.