![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
पंडालों के पास सफाई, प्रकाश और पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने का दिया निर्देश
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
जमशेदपुर। मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार सुबह मानगो क्षेत्र के अंतर्गत 20 निर्माणाधीन पूजा पंडालों पर पहुंचकर विभिन्न नागरिक सुविधाओं का जायजा लिया। पारडीह, जवाहर नगर, माधव बाग़, वसुंधरा स्टेट, नारायण गोस्वामी पूजा पंडाल ,बूढ़ा मंडल पंडाल,रमन घोष पूजा पंडाल , मून सिटी पंडाल ,अजित पूजा पंडाल, झारखण्ड कालोनी पूजा पंडाल सहित डिमना रोड और शंकोसाई क्षेत्र के पंडालों में सिटी मैनेजर के साथ पहुँच कर विशेष पदाधिकारी ने स्थानीय लोगों से पूजा के दौरान प्रशासन की तरफ से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछकर सफाई और प्रकाश को लेकर सम्बंधित एजेंसियों को निदेश दिया। कहा कि अगर पूजा के दौरान सड़कों पर कहीं कूड़े के भरे डस्टबिन नजर आये तो सम्बंधित सफाई संवेदकों को काली सूची में डालकर कार्यमुक्त कर दिया जायेगा।
Comments are closed.