बस्ती का किया भ्रमण, लाफार्ज प्रबंधन को जल निकासी समस्या हल करने का निदेश
जमशेदपुर। शुक्रवार को जेएनएसी की चौपाल जोजोबेड़ा में आयोजित हुई। चौपाल में अपनी टीम के सदस्यों के साथ पहुंचे विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मौजूद स्थानीय नागरिकों से जेएनएसी द्वारा उस क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जा रही नागरिक सुविधाओं से सम्बंधित शिकायत और सुझाव आमंत्रित किये। जोजोबेड़ा स्थित जेएनएसी के सामुदायिक भवन में आयोजित इस दो दिवसीय चौपाल के पहले दिन उठने वाले ज्यादातर मामले एलईडी लाइट, नाली निर्माण, लाफार्ज प्रबंधन द्वारा साफ सफाई में असहयोग से सम्बंधित रहे। नागरिकों की मांग पर संजय कुमार ने पूरी बस्ती का भ्रमण कर साफ सफाई और जल निकासी आदि का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाफार्ज कम्पनी ने बस्ती के जल निकास को रोक दिया है जिससे जल जमाव की स्थिति बनने से गंभीर बिमारियों की आशंका बन रही है। विशेष अधिकारी ने जल्द ही लाफार्ज प्रबंधन और जेएनएसी के समन्वय से बस्ती में इस ज्वलंत समस्या के निदान का भरोसा दिलाया। कहा कि उक्त चौपाल कल भी जारी रहेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शौचालय निर्माण आदि से जुड़े लाभुक कल उक्त सामुदायिक भवन में अपनी बात चौपाल में उठा सकते हैं।
मौजूद थे
चौपाल में सिटी मैनेजर रवि भारती, सीओ गीता कुमारी, एसबीएम टीम से मदन कुमार, गंगा दास, श्रंखला रंजन आदि के अलावा स्थानीय लोगों में मनोज श्रीवास्तव ,जया लक्ष्मी, पप्पू सिंह, रेनू देवी, राम अवतार, कृष्णा यादव, मनोज सिंह, बस्ती विकास समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Comments are closed.