प्रथम 15 मिनट निशुल्क पार्किंग, दोपहिया की पार्किंग अब 10 रू, साईकिल पार्किंग फ्री
जेएनएसी की प्रस्तावित पार्किंग नियमावली व्यवहार में आने पर होगी अंतिम रूप से प्रभावी
जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बिष्टुपुर के मॉल सह मल्टीप्लेक्स को नयी विनियमित दर पर पार्किंग शुल्क वसूलने की अंतरिम अनुमति दे दी। अपने कार्यालय कक्ष में आहूत संयुक्त बैठक के दौरान विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मल्टीप्लेक्स सह शॉपिंग मॉल के प्रबंधन का व्यावहारिक पक्ष सुनने के बाद निम्न शर्तों पर पार्किंग वसूली की अनुमति दी —
दोपहिया वाहनों से निर्धारित टाइम स्लैब के लिए 15 रुपये की बजाय अब शुल्क 10 रुपये .
प्रथम 15 मिनट तक कोई पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा यानि अगर कोई वाहन किसी को छोड़ने या लेने (पिक एंड ड्राप ) के लिए आता है और वह 15 मिनट के अंदर पार्किंग से बाहर निकल जाता है तो उस वाहन से कोई शुल्क वसूलनीय नहीं होगा।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में नॉन मोटराइज़्ड वाहन यानि साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जेएनएसी ने साईकिल की पार्किंग को निशुल्क रखा है।
उल्लेखनीय है कि मल्टीप्लेक्स के पार्टनर आर के अग्रवाल, वाइस प्रेसीडेंट सुभोजित पकरासी तथा एजीएम एस भट्टाचार्य ने अपना पक्ष रखते हुए जेएनएसी से कहा कि आगंतुकों को अत्याधुनिक पार्किंग सुविधा देने तथा पार्किंग स्थल के बेहतर रख रखाव के एवज़ में एक बड़ी राशि खर्च हो रही है, इसलिए जनहित में शुल्क रखी गयी है। इस पर विशेष पदाधिकारी ने प्रबंधन की व्यावहारिक परेशानी को समझते हुए पार्किंग शुल्क वसूली की अनुमति देते हुए कहा कि पार्किंग शुल्क आर्थिक लाभ के मकसद से न हो बल्कि पार्किंग स्थल के रखरखाव पर आने वाले खर्च वसूलने तक की सीमा में हो। इस पर मल्टीप्लेक्स प्रबंधन ने दोपहिया वाहनों से 15 की बजाय 10 रु प्रति दो घंटा दर रखने की बात स्वीकारते हुए जेएनएसी की उपरोक्त तीनो शर्तो के अनुपालन की लिखित प्रतिबद्धता जतायी। शहर की पार्किंग व्यवस्था विनियमित करने के उद्देश्य से जल्द ही जमशेदपुर अक्षेस की पार्किंग नियमावली व्यवहार में आने वाली है, उक्त अंतरिम अनुमति जमशेदपुर पार्किंग नियमावली के प्रावधानों के अधीन परिवर्तनीय भी हो सकेगी। इस दौरान जेएनएसी के सिटी मैनेजर रंजन पांडेय तथा सहायक अभियंता महेंद्र राम मौजूद थे।
Comments are closed.