जमशेदपुर-विधानसभा में भी पुतला दहन हो रहा है रघुबर के अभद्रता पर – अप्पू तिवारी

67
AD POST

जमशेदपुर। मानगो चौक पर फिर से ब्राह्मणवाद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले रघुबर दास का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया ।
उक्त समय पर आक्रोश व्यक्त करते हुए ब्राह्मण समाज की ओर से अप्पू तिवारी ने बताया कि रघुबर दास द्वारा ब्राह्मणों के साथ साथ विधायको के खिलाफ बयान देकर अपने ही विधायको को विरोधी बना दिया आज उनके ही विधायक रघुबर के खिलाफ विमुख होकर बयान दे रहे है फिर भी इस नशेड़ी को अहंकार में कुछ दिखता नही है , सत्ता की गर्मी इस कदर हावी होगी ये न तो झारखण्ड की जनता जानती थी और नाही ब्राह्मणवाद.?? जिनके खिलाफ जहर उगल मानवता को शर्मसार किया है , समय रहते अभी भी रघुबर दास के खिलाफ आंदोलन और तेजी पकड़ लिया है आने वाले दिनों में ब्राह्मण एकजुट होकर रघुबर के द्वारा किये गए नीचता को जगजाहिर करेगा ब्राह्मणवाद के आग से बचना मुश्किल होगा, आगामी दिनों में।जल्द ही झारखण्ड के राज्य के महामहिम राज्यपाल महोदय से मिल बर्खास्तगी की मांग करेगी ।
पुतला दहन में मुख्य रूप से दसरथ चौबे,दिलीप ओझा,विष्णु पाठक , अभय मिश्रा,सुनील शर्मा, सन्तोष जोशी, अर्जुन मिश्रा,दिलीप पांडेय ,चन्द्र प्रकाश शुक्ला,नीरज दुबे ,विजय पाठक, अभिषेक ओझा,राकेश उपाध्याय,निशांत मिश्रा,सागर खाँ ,सूरज ओझा,सुजीत झा,लड्डू पांडे,रजनीश तिवारी,राजीव पांडेय,अभय पांडेय,ऋषव चौबे, जय पाठक,पवन ओझा,नारद पांडेय ,विवेक ठाकुर, सोनू दुबे समेत अन्य ब्राह्मण बन्धु मौजूद थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More