जमशेदपुर-विकेंद्रित अर्थव्यवस्था ही एकमात्र समाधान”

60
AD POST

जमशेदपुर।08 जुलाई

AD POST

आनंद मार्ग प्रचारक संघ के तत्वाधान में आनंद मार्ग आश्रम गदरा  में हो रहे  तीन दिवसीयसेमिनार के दूसरे दिन मुख्य प्रशिक्षक आचार्य स्वरूपानंद अवधूत  सेमिनार के विषय” विकेंद्रितअर्थव्यवस्था एकमात्र समाधान” पर कहा कि आज पूरे विश्व में दो ही आर्थिक व्यवस्था कोअपनाया है जो केंद्रित अर्थव्यवस्था है एक व्यक्ति विशेष के पक्ष में और दूसरा पार्टी विशेष के हाथमें सीमित है यह व्यवस्था मुनाफा पर आधारित है जिसमें उपभोग मुनाफा के लिए एवं उत्पादनभी मुनाफा पर आधारित है लोगों को अपना घर छोड़कर दूरदराज के इलाकों में शहरों में स्थितउद्योग में काम करने जाना पड़ता है और उसे दो जगह की व्यवस्था को संभालना पड़ता है उसे घरका उत्तरदायित्व को अनदेखी कर वह कमाते हैं पूंजीपति स्थानीय संसाधन को  संचालित एवंनियंत्रित करते हैं संसाधनों का अधिकतम उपयोग नहीं होता और तर्कसंगत वितरण भी नहीं होताआर्थिक शोषण बढ़ता जाता है कृषि उद्योग एवं व्यापार की स्पष्ट नीति नहीं है कृषि को उद्योग कादर्जा नहीं मिलने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं इन सब से मुक्ति के लिए एकमात्रविकेंद्रित अर्थव्यवस्था को अपनाना होगा जो “प्रउत्त”  (प्रगतीशील उपयोगी तत्व )के प्रणेता श्रीप्रभात रंजन सरकार द्वारा दिया गया सिद्धांत है एक सामाजिक आर्थिक इकाई के अंदर के सभीप्रकार का संसाधन स्थानीय लोगों द्वारा गठित इकाई द्वारा ही संचालित हो उत्पादन हमेशा उपभोगका खपत के आधार पर होना चाहिए ना की मुनाफे के आधार पर यानि उत्पादन का आधारउपयोग होना चाहिए ना कि मुनाफा सहकारी समितियों को स्थानीय उद्योगों में सिर्फ स्थानीय लोगको नौकरी दी जाए इस प्रकार से अनेक उदाहरणों से चर्चा किए हैं सभी को दर्शन को समझना होगासमाज में विकेंद्रित अर्थव्यवस्था को लाना होगा तभी समाज का शोषण विहीन बनाया जा सकताहै महिला सन्यासियों द्वारा महिलाओं को कौशिकी नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया और पुरुषों कोतांडव नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया जो हमारे शरीर के 22 प्रकार के रोगों को दूर करता है तांडवहमारे मस्तिष्क का एकमात्र बयाम है जो हमारे स्मरण शक्ति को तेज करता है आलस को दूरभगाता है महिलाओं के लिए वरदान है जिसका नियमित सुबह शाम रात 5से 10 मिनट करने सेही पूरे शरीर में स्फूर्ति ला देता है यह सेमिनार रविवार को 2 जुलाई तक होगा दोपहर 1:00 बजे से2:00 बजे तक सेमिनार का समापन समारोह होगा यह सेमिनार जिला स्तर से ग्राम स्तर तक लेजाने का संकल्प आए हुए साधकों ने लिया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More