जमशेदपुर।
सोमवार को जमशेदपुर म्यूजिक कॉलेज , जमशेदपुर के तत्वाधान में बारीडीह स्थित बारीडीह रिक्रिएशन क्लब में “वार्षिक शास्त्रीय संगीत सभा” का आयोजन किया जायेगा I समारोह का शुभारंभ शाम 6.00 से होगा एवं समापन रात्रि 9.00 बजे होगा I इस समारोह में प्रथम प्रस्तुति शिष्यों के द्वारा शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम पेश किया जायेगा I दूसरी प्रस्तुति आकाशवाणी जमशेदपुर के संगीतकार के सुश्री कृष्णा गांगुली शास्त्रीय संगीत एवं ग़ज़ल पेश करेंगी साथ में तबले पर आकाशवाणी जमशेदपुर के तबलावादक श्री अमिताभ सेन एवं हारमोनियम पर श्री बिरेन्द्र उपाध्याय संगत करेंगे I कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति में शहर के प्रख्यात संगीत गुरु दीप नारायण सिंह एवं वर्तमान में हिंदुस्तान के बांसुरी के जादूगर पद्मविभूषण पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के शिष्य श्री बलराम प्रसाद बांसुरी वादन में राग देश पेश प्रस्तुत करेंगे एवं तबले पर आकाशवाणी के प्रख्यात तबला वादक श्री अमिताभ सेन संगत करेंगे I
Comments are closed.