जमशेदपुर-वार्ड सदस्य संघ ने  SSP से  गिरफ्तारी की मांग की

85
AD POST

वार्ड सदस्य  के साथ घटित  मामले को लेकर

जमशेदपुर। प्रखंड वार्ड सदस्य संघ के तत्वधान संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों ने एसएसपी अनूप बिरथरे से मिलकर उनको एक मांग पत्र सौंपा।वार्ड सदस्य संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी अनूप बिरथरे को बताया कि परसुडीह थाना अंतर्गत दक्षिण सुसुनगडिया पंचायत के वार्ड सदस्य दयामनी खाखा के साथ मुख्य अभियुक्त राम मुखी ने गाली गलौज , मारपीट , छेड़खानी भी की और बीच-बचाव करने पर पड़ोसी अमरजीत सिंह को भी राम मुखी और उनके समर्थकों ने मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिए यहां तक की कमर की हड्डी तक तोड़ डाले । स्थानीय लोगों की मदद से खासमहल स्थित सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया । इसी दौरान परसुडीह थाना ने अमरजीत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ वार्ड सदस्य दयामनी खाखा के fir पर मुख्य अभियुक्त राम मुखी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिसके कारण राम मुखी एवं उनके समर्थक वार्ड सदस्य दयामनी खाखा के ऊपर सुलहनामा का दबाव बना रहे हैं और नही करने पर मारने पीटने की भी धमकी दे रहे हैं ।

AD POST

इस तरह परसुडीह थाना द्वारा एक तरफा कारवाई एवं मुख्य अभियुक्त राम मुखी की गिरफ्तारी नहीं करने से वार्ड सदस्य संघ में आक्रोश व्याप्त है। वार्ड सदस्य संघ ने मांग की है कि अभिलंब राम मुखी को गिरफ्तार कर जेल भेजें अन्यथा इसकी शिकायत कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी पुलिस उपमहानिरीक्षक साकेत सिंह से की जाएगी । उसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो SSP ऑफिस के समक्ष एक दिवसीय धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे ।

सारी बातों से अवगत होकर एसएसपी अनूप बिरथरे ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस पूरी मामला को डीएसपी से जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने गिरफ्तारी की भी आश्वासन दी है।

इस दौरान मुख्य रूप से वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता , महासचिव सुभाष चंद्र सरोज, हरीश कुमार, राकेश चौबे, संतोष गुप्ता , दयामनी खाखा, राहिल खाखा, नीरज सिंह , मनोज राय , सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More