जमशेदपुर।
शहर में चल रहे कोल्हान विश्विद्यालय के छात्र संघ चुनाव में वर्कर्स कालेज में उस वक्त बवाल मच गया जब विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने कालेज के शिक्षकों एक पक्षीय वोट डलवाने का आरोप लगाया गया, मामला इतना बढ़ गया की अंत में जमशेदपुर एसडीओ को पुरे पुलिस फ़ोर्स के साथ कालेज में पहुंचना पड़ा .
विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों ने वर्कर्स कालेज में हंगामा मचाया, इन्होने सीधे सीधे कालेज के शिक्षाओं पर आरोप लगते हुए कहा की कालेज के शिक्षक सभी वोटरों से छात्र आजसू को वोट डालने की बातें कह रहें हैं और ये सरासर गलत है और छात्र आजसू तथा कालेज के शिक्षकों के मिली भगत से ये कार्य किया जा रहा था जिसका विद्यार्थी परिषद् ने विरोध किया है, मौके पर एसडीओ पुरे दल बल के साथ पहुंची तथा मामले को शांत करवाया तथा सभी जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई, साथ ही एसडीओ ने खुद चुनाव स्थल का जायजा भी लिया।
Comments are closed.