जमशेदपुर ।
जिला के पटमदा के बनकुचिया गांव में वनवासी कल्याण केन्द्र मे प्रत्येत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धुम धाम से पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बार दुर्गा पूजा के नवमी के दिन 1100 बच्चियों का कुमारी कन्याओ का पूजन कराया जाएगा। इसको लेकर पटमदा के बनकुचिया गाँव में आयोजन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक के कई निर्णय लिए गए है।
Comments are closed.