जमशेदपुर। सामाजिक संस्था ‘लोक समर्पण’ ने मंगलवार को सोनारी स्थित ‘बाल विहार’ के बच्चों के बीच सादगीपूर्ण तरीके से अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ललित दास के नेतृत्व में लोक समर्पण परिवार के सदस्यों ने स्कूल के 180 बच्चों को स्कूल बैग, पेन, पेंसिल बॉक्स, कॉपी-किताब आदि भेंट की और उनके बीच भोजन का वितरण किया। इसके बाद श्री दास ने सिस्टर ईरिस और बच्चों के साथ स्कूल परिसर में पौधारोपण किया।
इससे पहले स्कूल पहुंचने पर सिस्टर ईरिस ने श्री दास और उनकी टीम का स्वागत किया। एक सादे अभिनंदन कार्यक्रम में सिस्टर ईरिस ने वंचित वर्गों और समाज सेवा के क्षेत्र में लोक समर्पण के कार्यों की सराहना की। श्री दास ने अपने संबोधन में कहा कि लोक समर्पण समाज के जरूरतमंदों की सेवा के प्रति समर्पित है और जब भी, जहां भी आवश्यकता पड़ेगी, हम लोग गरीबों और अभिवंचित वर्गों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
मंच के संचालक ‘लोक समर्पण’ के सदस्य ज्ञान सिंह ने ‘लोक समर्पण’ के उद्देश्यों एवं कार्यों को संक्षिप्त रूप से रेखांकित करते हुए बताया कि आज संस्था की दूसरी वर्षगांठ है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयीजी के निधन के कारण ‘लोक समर्पण’ ने अपना स्थापना दिवस समारोह रद् कर श्रद्धांजलि स्वरूप समाज के वंचित वर्ग के बच्चों की सेवा करने का निर्णय लिया।
ललित दास और टुनटुन सिंह के अलावा कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के सचिव नीरज कुमार, सुभाष मुखी, दीपक सिंह, अर्नव, प्रदीप, सोनू, गोलू, मोनू, सन्नी संघी, देव कुमार, रूपेश कुमार, संदेश चौधरी और ‘बाल विहार’ के शिक्षक व स्टाफ आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.