जमशेदपुर-लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव

77
जमशेदपुर। अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से दिवाली के बाद होगा। चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए निर्विरोध रूप से चुनाव आयोग का गठन किया गया और मुख्य चुनाव आयुक्त घनश्याम रावत जयपुर निवासी को बनाया गया। सह चुनाव आयुक्त दिल्ली के महेन्द्र कायथवाल और राजेश डंगायच को चुना गया। 105 साल पुरानी संस्था द्धारा चुनाव कराने के लिए 20 लाख की राशि निर्धारित की गई हैं। इसका निर्णय अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की कोटा (राजस्थान) में पिछले दिनों हुई मीटिंग में लिया गया। यह जानकारी संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार खंडेलवाल (मेठी), काशीडीह साकची निवासी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से लौटने के बाद शुक्रवार को दी।
उन्होंने आगे बताया कि 20 मई 2018 रविवार को बिष्टुपुर माइकल जॉन में खंडेलवाल समाज के हुए अधिवेशन में लिए गये निर्णय और कार्यक्रम की पुष्टि की गई। जमशेदपुर में हुए अधिवेशन की कोटा राजस्थान में काफी प्रशंसा की गयी। शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में अशोक मेठी ने बताया कि जनहित एवं समाज से जुड़े लगभग सभी विषयों पर आपसी विचार विमर्श काफी देर तक चला। 105 साल पुरानी संस्था को बहुत आगे ले जाने के लिए सभी सदस्यों के सहयोग और सहमति से कुछ सुधार के साथ कुछ नई बात जोड़कर पारित की गयी।
संस्था के सदस्यों को मनोनीत करने के मुददे को लेकर विगत दिनों राजस्थान हाई कोर्ट का कुछ आदेश आया था उस आदेश पर कोटा की बैठक में खूब विचार मंथन हुआ। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली चरण दास कोडीया ने कहा कि अभी कोर्ट का अंतिम आदेश नहीं आया हैं। केबल स्टे आर्डर हैं। राजस्थान हाई कोर्ट का आदेश में आगे भी अक्टूबर में सुनवाई होगी। उसके बाद जब फाइनल कोर्ट का निर्णय आयेगा तब तक सभी सदस्य बने हुए रहेंगें। महासभा के विधि संयोजक सुभाष खंडेलवाल एडवोकेट ने कहा कि कोर्ट का जो निर्णय होगा समाज के सभी लोग उसका स्वागत करेंगें। कोटा में पूरे देश भर के करीबन 325 संस्थाओं से संबंधित जानकारी की किताब शीर्षक ‘‘अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा संस्था एक परिचय‘‘ का विमोचन भी किया गया।
15 अगस्त को पुरे भारत में पेड लगाओ अभियान
अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के आह्वान पर 15 अगस्त बुधवार को सभी सदस्यों द्वारा एक साथ पुरे भारत में पेड लगाओ अभियान चलाया जायेगा। अशोक मेठी ने सभी खंडेलवाल बंधुओ से निवेदन किया है कि इस अभियान को सफल बनाएं। बृक्षारोपण मिशन 2018 का हिस्सा जरूर बने, लेकिन पेड़ अधिक ना लगाकर उतने ही लगाए जितने की देखभाल आप स्वय कर सकते है। पौधो का नामकरण अवश्य करे जिससे आपकी आत्मीयता उस पौधे के साथ बनी रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More