जमशेदपुर।
सरायकेला-खरसावां जिलांतर्गत गम्हरिया में झामुमो नेता चंपाई सोरेन के पैतृक गाँव जिलिंगगोड़ा में छठ पर्व पर लगाये गए प्रतिबंद पर तीव्र भर्त्सना करते हुए भोजपुरी नवचेतना मंच के नेता अप्पू तिवारी ने अपने समर्थकों संग सोमवार शाम गोलमुरी चौक पर पूर्व मंत्री सह झामुमो विधायक चंपाई सोरेन का पुतला दहन कर ज़ोरदार विरोध किया गया। भोजपुरिया नेता अप्पू तिवारी ने कहा कि चंपाई सोरेन झामुमो की पारंपरिक राजनीति को बढ़ाते हुए एक बार फ़िर बिहारी-आदिवासी की राजनीति को तूल देकर राज्य को अशांत करने का दुस्साहस कर रहे हैं। कहा कि इनके ही इशारे पर भोले-भाले ग्रामीणों को बरगलाया जा रहा है। लोकआस्था के माहापर्व का विरोध करना इनका मानसिक दिवालियापन दर्शाता है। इस दौरान विशेष रूप से मंच से जुड़े अंकित आनंद ने भी इस मामले पर रोष व्यक्त करते हुए इसे समाज को बाँटने वाला बताया है। कहा कि छठ माहापर्व में हम साक्षात भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं। इस पर्व का विरोध करवाकर चंपाई सोरेन सूरज को दिया दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। कहा कि आगामी चुनाव में जनता इनका हिसाब लेगी। मौके पर विशेष रूप से अमरजीत सिंह,प्रवीण प्रसाद,नागेश राव,सुनील पांडेय,सतीश मिश्रा,अरुण शुक्ला,अरुण पांडेय, ऋषि पांडेय,नीरज दुबे,विक्रम पंडित, अभिषेक ओझा,कुमार सौरव,अमित श्रीवास्तव,संदीप कुमार,विक्की कुमार,प्रेमचंद भगत समेत काफ़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थें।
Comments are closed.