जमशेदपुर।
शनिवार के देररात साकची थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बसंत सिनेमा के पास लखी एगरोल के मालिक लखीकान्त महापात्रा पर गोली चलाने वाला अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम राहुल राय है और वह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अंडा दुकान के पास रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडड पिस्टल के साथ मोबाईल भी बरामद किया है।
गौरतलब हैं कि शनिवार के देर रात लखी एगरोल के मालिक को दुकान बंद करते समय अज्ञात अपराधियो के द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया गया था। फिलहाल लखीकान्त महापात्रा का ईलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Comments are closed.