जमशेदपुर ।
रेलवे स्काउट एंड गाइड के सदस्य बगैर किसी स्वार्थ लोगों की मदद करते हैं। चक्रधरपुर के मंडल रेल प्रबंधक छत्रशाल सिंह ने शनिवार शाम टाटानगर में यह बातें कही। वे दक्षिण पूर्व जोन स्काउट एंड गाइड की स्थापना के गोल्डन जुबली समारोह में बोल रहे थे।उन्होंने जोन में संस्थापक गंगाधर पाल को सम्मानित किया। मानव सेवा संकल्प का निर्वाह के लिए डीआरएम ने टाटानगर स्काउट एंड गाइड को 10 हजार रुपये पुरस्कार दिया है। इधर, रेलवे व केंद्रीय विद्यालय के कई छात्रों ने राजस्थानी व संबलपुरी नृत्य पेश कर दर्शकों का मनमोहा। जबकि स्वच्छता व सुरक्षा पर नाटक का मंचन छात्राओं ने की। डीआरएम की पत्नी सुनीता सिंह व मंडल के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर भी समारोह में शामिल हए।दक्षिण पूर्व जोन में स्काउट एंड गाइड के सार्थक अभियान की सभी ने सराहना की। टाटानगर सचिव श्यामा प्रसाद, अधिवक्ता प्रवीण कुमार व प्रशिक्षक आरके गोस्वामी समेत दर्जनों सदस्यों ने 59वे स्थापना समारोह को सफल बनाया
Comments are closed.