जमशेदपुर।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा उपायुक्त सह अध्यक्ष पूर्वी सिंहभूम अमित कुमार के दिशा निर्देश में आज यहां मेरीन ड्राईव स्थित आगजनी प्रभावित बागे बस्ती के पीड़ित परिवारों के बीच राहत राशि का चेक (प्रति परिवार तीन हजार) वितरण किया गया, उक्त चेक यहां के 25 परिवारों के बीच रेड क्रॉस की उपाध्यक्ष सह एसडीओ सुश्री माधवी मिश्र ने यहां बस्ती पहुंचकर प्रदान किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, सक्रिय सदस्य चन्द्रमोहन सिंह, प्रमोद कुमार, श्याम कुमार, काजल कुमार एवं राधेश्याम मुख्य रूप से उपस्थित रहकर इस कार्य को सम्पन्न कराया। सुश्री माधवी मिश्रा ने कहा कि वे इस राशि का उपयोग अपने घर के जरूरी बर्तनों व आवश्यक संसाधनों को जुटाने के लिए करें, इसका दुरुपयोग किसी भी हाल में न करें। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहायता हेतु सक्रिय है।
Comments are closed.