जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष घोषित किए जाने के अवसर पर जिला अध्यक्ष बिजय खां के नेतृत्व में एक जुलूस निकली गई । जो तिलक पुस्तकालय बिष्टूपुर से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बिष्टूपुर पोस्टल पार्क बिष्टूपुर गोलचक्कर पहुँच कर आतिशबाजी किया तथा आम जनता के बीच लड्डू बंट कर खुशियाँ मनाई । जिला अध्यक्ष बिजय खां ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब भारत को सच्चा नेता ही आगे बढ़ाने के लिए तैयार है । 2019 में झूठ का बोलबाला पूरी तरह से समाप्त हो कर ही रहेंगा।
कार्यक्रम मे रामाश्रय प्रसाद महामंत्री प्रदेश, रियाजुद्दीन खान, ब्रजेन्द्र तिवारी, अवधेश सिंह, संजय सिंह आजाद, बबलू झा , मंजीत आनंद, शफी अहमद खान, संजय यादव, ऋषि मिश्रा, अमरजीत नाथ मिश्रा, जितेन्द्र सिंह , पूजा सिंह, मदन सिंह,मो शब्बीर, राम स्वरूप यादव, लड्डू पाण्डेय, बलविंदर मांगट, बबलू झा, रीता गुप्ता, सीनु राज, प्रिंस सिंह, भगवान शर्मा, संजय प्रसाद, सीताराम चौधरी, अभिजीत सिंह, अंसार खान, अपर्णा गुहा , मो नौशाद, गीता सिंह, सुशीला पांडेय, पवन तिवारी, राजा सिंह,राहुल तिवारी, सौरव झा, राहुल गोस्वामी, मो इफ्तेकार, मो कयूम, परविंदर सैनी, रंजीत सिंह, रितेश घोषाल , आशीष ठाकुर, अमित दास, हारून खान, रतन रजक सहित अनेको कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जुलूस में शामिल नेतागण को जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद ने आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.