मामला जमीन विवाद का, राहरगोड़ा मे आक्रोश

जमशेदपुरः गोविंदपुर थाना क्षेत्र के राहरगोड़ा में दामोदर कामथ नामक एक व्यक्ति पर अजय शंकर झा तथा उसकी पत्नी ने मिल कर जानलेवा हमला किया तथा अजय शंकर झा ने दामोदर की बेटी के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस संबंध में एक मामला गोविंदपुर थाना में दामोदर के लिखित बयान पर दर्ज कर लिय गया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 19 जुलाई 2015 की रात्रि राहरगोड़ा निवासी दामोदर कामत अपनी दो बेटियों रानी कुमारी व रंजू कुमारी, पड़ोसी रानी देवी के साथ टहल रहा था. टहलते-टहलते जब वह अपनी जमीन पर गया, जिस पर विवाद चल रहा है, देखा कि अजय शंकर झा व उसकी पत्नी मूर्ति के पास गडढा कर रहे थे. यह देख जब उसने मना किया, तो अजय शंकर झा ने कहा कि वह तो उसे ही खोज रहा था. अब उसका काम तमाम कर देगा. यह कहते हुए अजय शंकर झा ने उस पर सबल से हमला कर दिया. अजय ने उसके सिर पर साबल से प्रहार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. पत्नी जो बेलचा लेकर खड़ी थी, उसने भी उस पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो कर गिर पड़ा. इसके बाद भी अजय नहीं रुका उसने उसे सबल मार कर उसके हाथ-पैर तोड़ दिये. जब वह पलटी हो गया, तो उसने अपनी पत्नी का बेलचा लेकर उसकी रीढ़ की हड्डी पर वार कर दिया, जिससे वह अपाहिज हो गया. जब वह उठ नहीं पाया, तो उसकी पुत्री रंजू जो वहां मौजूद थी, उन्हें (पिता) को उठाने का प्रयास किया, तो अजय शंकर झा ने उस पर बुरी नियत से हमला कर दिया और उसे पटक कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. इस क्रम में अजय ने उसका चेन छीन लिया. इस बीच वहां कई लोग जमा हो गये और उन्होंने उसे व उनकी बेटी को बचाया. इसके बाद आसपास के लोग मुन्नी देवी, सरिता देवी, विनय गोस्वामी, धुरन मुखिया, विजय कामत आदि ने उन्हें टेंपो में लाद कर थाना पहुंचाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.