जमशेदपुर-रानी पदमिनी के सम्मान में और संजय लीला भन्साली के खिलाफ वीरान्गना ने किया मशाल जुलुस के साथ विरोध प्रदर्शन
जमशेदपुर ।- महारानी पदमिनी के सम्मान मे और फ़िल्म निर्माता संजय लीला भन्साली के विरोध में अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा (वीरान्गना) के जमशेदपुर मे 31जनवरी 2017 को “मशाल जुलुस” के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया ll . .. इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री डा एम एस सिंह मानस के मार्गदर्शन और वीरान्गना की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती भारती सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय वीरान्गनाओ के द्वारा संजय लीला भन्साली के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया ll विरोध प्रदर्शन में वीरांगना की पदाधिकारी सर्वश्रीमती भारती सिंह, इंदु सिंह, सुषमा सिंह, प्रभा सिंह, कमलेश सिंह, मीरा सिंह, सरोज सिंह, एडवोकेट दीपा सिंह, विभा सिंह, रुबी सिंह. ऋद्धि सिंह, संजु सिंह, सर्वेश सिंह, पल्लवी सिंह, अंजलि सिंह, निर्मला सिंह, मंजु सिंह, आशा सिंह आदि वीरान्गनाये उपस्थित थी ll इस आयोजन को सफ़ल बनाने मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण ने भी सकारात्मक योगदान दिया ll सम्मान के साथ, श्रीमती भारती सिंह. राष्ट्रीय महामंत्री – अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा (वीरान्गना)ll
Comments are closed.