जमशेदपुर। 19 को प्रस्तावित रन फॉर झारखण्ड में कई मॉर्निंग वॉकर समूहों तथा एक दर्जन से अधिक सामाजिक संस्थाओं की तरफ से सहभागिता निभाने की पहल की गयी है। कार्यपालक मजिस्ट्रेट संजय कुमार ने बताया कि आगामी मंगलवार को सुबह 6.30 बजे होने जा रहे इस सामूहिक दौड़ कार्यक्रम में सभी सरकारी विभागों के अलावा कई खेल संघों के सदस्य, डॉक्टर, अधिवक्ता, साहित्यकार आदि के अलावा कई कॉलेजों के छात्र और आम नागरिकों की सहभागिता रहेगी।
Comments are closed.