जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिहंभूम द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर 8 सितम्बर को प्रत्येक वर्ष की भांति मोदी चैरिटेबल ट्रस्ट, जमशेदपुर के संयोजन में साकची डी. सी. ऑफिस रोड स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा। ट्रस्ट के संयोजक एवं रेड क्रॉस के पेट्रन श्री अशोक मोदी तथा रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं से आग्रह किया कि वे 8 सितम्बर शनिवार को प्रातः 9 बजे से संध्या 3 बजे तक रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराये। रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने आग्रह किया कि वैसे सभी रक्तदाता जिनके रक्तदान का 90 दिन पूरा हो गया हो, वे इस रक्तदान शिविर में सादर आमंत्रित हैं, साथ ही नये रक्तदाता जिन्होने 18 वर्ष की उम्र पा लिया है वे इस रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अपने बड़े होने का एक बड़ा उदाहरण दें।
Comments are closed.