जमशेदपुर। रक्तदान एक सशक्त माध्यम है समाज को एकसूत्र में पिरोने का, रक्तदान करने से न सिर्फ किसी के जीवन की रक्षा होती है, अपितु एक परिवार की खुशियां और मुस्कुराहट लौट आती है। उक्त विचार जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम अमित कुमार ने यहां विश्व रेड क्रॉस दिवस पर आयोजित रक्तदान महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में व्यक्त किया। उन्होने आज यहां रक्तदाताओं के साथ स्वयं भी रक्तदान किया तथा लोगों से आगे बढ़कर रक्तदान के इस अभियान में शामिल होने को प्रेरित किया ताकि हर जरूरतमंद को समय से रक्त प्राप्त हो सके। आज यहां रक्तदान शिविर में कुल 1024 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर उपायुक्त श्री अमित कुमार के साथ अनुमंडल पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष सुश्री माधवी मिश्र, ब्लड बैंक की सचिव नलिनी राममूर्ति, उपाध्यक्ष विकास सिंह, बालमुकुन्द गोयल, अरुण बांकरेवाल, समाजसेवी बेली बोधनवाला, टाटा पिगमेन्टस के पदाधिकारी व्ही नटराजन, श्रीमती प्रभा पाडिया मुख्य रूप से उपस्थित थें। इस अवसर पर रेड क्रॉस की उपाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्र ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाईटी सामाजिक कार्यों के लिए एक आदर्श प्लेटफार्म के रूप में हमेशा से कार्य करती रही है, जिसका आज यहां एक नायाब उदाहरण देखने के मिल रहा है, जब सभी संस्थाओं के सहयोग से एक बृहत रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। उन्होने सभी रक्तदाताओं को अपनी शुभकामना प्रषित किया। इस अवसर पर मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव, लाफार्ज के अतुल कुमार, लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ के अध्यक्ष रवि सरावगी, पेट्रन शंकरलाल गुप्ता, अशोक मोदी, रतन जोशी, राकेश मिश्र, मनोज कुमार बागड़ी, श्याम सुन्दर चौधरी, हर्ष बांकरेवाल मुख्य रूप से कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी शुभकामना प्रदान किया। रक्तदान महोत्सव का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह करते हुए सभी अतिथियों को स्वागत किया। इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सम्मानित किया गया। आज प्रातः 8 बजे से आयोजित रक्तदान शिविर के समापन संध्या 5 बजे हुआ, जिसके पश्चात भी रक्तदाताओं का आना जाना लगा रहा, नियत समय पर रक्तदान कार्यक्रम को बंद करने के पश्चात आये हुए रक्तदाताओं से निवेदन किया गया कि वे 10 फरवरी को आयोजित पूरक रक्तदान शिविर में रेड क्रॉस भवन में अपना रक्तदान कर सकते हैं, जिस दिन 8 फरवरी को रक्तदान किये हुए रक्तदाता भी रक्तदान कर सकेंगे।
Comments are closed.