जमशेदपुर।
जब कोई राह नहीं सूझता ऐसी परिस्थिति में भी रेड क्रॉस सोसाईटी एक राह दिखाती है इंसानियत की और अच्छा करने की, यही भावना है, जिसके कारण आज लोग रेड क्रॉस सोसाईटी से जुड़ रहे हैं। यहां आशा की किरण है जो व्यक्ति को सकारात्मक उर्जा प्रदान करती है। आज जो लोग भी यहां रेड क्रॉस सोसाईटी के सभागार में उपस्थित हैं, उन्होने ऐसा कार्य किया है, जिसमें समाज को दिशा मिली है। आज रक्तदाताओं का दिन है और हम उन सारे रक्तदाताओं एवं रक्तदान अभियान को आगे बढ़कर आगे बढाने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होने इंसानियत को बचाये रखने के लिए अपना रक्त दिया है। उक्त विचार यहां रेड क्रॉस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम श्री अमित कुमार ने व्यक्त किया। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस और उससे जुड़े सारे लोग समाज के लिए एक मिसाल बनें और सिर्फ रक्तदान और अपने सम्बन्धित कार्य नहीं बल्कि समाज की अच्छाई के लिए हर होने वाले कार्य में साझीदार बनें, क्योंकि जब प्रभावशाली व्यक्ति अपने समाज के लिए कुछ करते हैं तो समाज को दिशा मिलती है और रेड क्रॉस सोसाईटी का यह प्रभाव है कि वह लोगों को अपने से जोड़ सकता है तभी तो किसी भी परिस्थिति में निपटने के लिए रेड क्रॉस हमेशा आगे बढ़ता है और अपने कार्य को पूरा करता है। आज यहां विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के अवसर पर रेड क्रॉस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में 56 संस्थाओं सहित कुल 100 संस्थाओं, समाजसेवियों, संस्थानों, रेड क्रॉस के पेट्रन तथा भोलेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व जाने माने समाजसेवी व रेड क्रॉस के पेट्रऩ श्री मुक्तेश्वरी प्रसाद झा के हांथों दीप प्रज्जवलित करवाया गया, जिनके साथ उपायुक्त श्री अमित कुमार, जेमीपोल के प्रबंध निदेशक श्री आदर्श अग्रवाल, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष श्री विकास सिंह, श्री बालमुकुन्द गोयल, जमशेदपुर ब्लड बैंक की सचिव श्रीमती नलिनी राममूर्ति, अशोक भालोटिया, अरुण बांकरेवाल सहित अन्य उपस्थित थें। समारोह के मुख्य अतिथि श्री आदर्श अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस संसार में भगवान के दो रूप है एक माता-पिता के रूप में एक रक्तदाता के रूप में। आप अगर अपने जीवन में रक्तदान करते हैं तो यह उस तक पहुंचने का सबसे सुखद मार्ग है, जिससे आप किसी का जीवन बचा सकते हैं। समारोह में स्वागत भाषण श्री विकास सिंह ने दिया, समारोह का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान शहर के रक्तदान से जुड़ी सभी हस्तियां उपस्थित थीं। सम्मान समारोह से पूर्व रेड क्रॉस भवन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी आज किया गया, जिसमें 71 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिन्हें सम्मानित किया गया। इनमें से 30 नये रक्तदाता थे, जिन्होने पहली बार रक्तदान कर रक्तदान अभियान का शुभारंभ किया।
Comments are closed.