जमशेदपुर-युवा कांग्रेस ने हरियाणा में स्कूल में हुए छोटा गोविंदपुर निवाशी प्रदुमन हत्याकांड में न्याय के लिए निकला कैंडल मार्च
जमशेदपुर।
झारखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव परितोष सिंह के नेतृत्य में बिगत दिनों गुडगाव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में गोविंदपुर निवाशी बरुन चंद्र ठाकुर के पुत्र प्रदुमन ठाकुर के स्कूल परिषर में हत्या के बिरोध में और न्याय की मांग को लेकर गोविंदपुर चांदनी चौक में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च विभिन मार्गो से होते हुए पटेल जी की प्रतिमा के पास समाप्त हुआ। वहाँ सभी ने 2 मिनट का मौन रख कर प्रदुमन को विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर परितोष सिंह ने कहा कि हत्या के बाद स्कूल प्रबंधन के द्वारा ऐसे दबाने का प्रयाश कर मामले को घुमाने का प्रयाश किया जा रहा है। बस कंडक्टर जो कहानी बता रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि वो दबाब में सच को छिपा रहा है। युवा कांग्रेस यह मांग करती है कि घटना की CBI जाँच हो, स्कूल प्रबंधन पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो, स्कूल की मान्यता रद्द हो।
इस अवसर पर ह्यूमन राइट्स के अशुतिष सिंह,सुभाष उपाध्याय, देवशरण सिंह, अरविन्द साहू,सुरेंद्र कुमार,संजीव रंजन, आमिर,अशोक झा,अलोक सिंह, महेंद्र यादव,नीलेश प्रसादमुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.