जमशेदपुर।
मंगलवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में जमशेदपुर लोकसभा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व मै झारखण्ड प्रदेश समेत जिला के विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल करने वाले सभी 40 युवाओं को चुनाव चिन्ह आंवटित कर दिया गया। मौके पर उपस्थित जिला चुनाव पर्यवेक्षक डा. रवीन्द्र कुमार रवि और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ज्योतिष यादव ने सबको जीत की बधाई देते हुए कहा कि चुनाव की तारीख अभी तय नहीं की गयी हैं, लेकिन ईद के बाद ही चुनाव होने की संभावना हैं। उन्होंने युवाओं को चुनाव प्रचार में लग जाने को कहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश साहू ,आशीष मुखी , सनातन भगत, रोहित कुमार सिंह, हरिराम टुडू, मंजार खान, कृष्णा ठाकुर, मोहम्मद नौशाद, बंटी सिंह समेत काफी संख्या में युवा कांग्रेसी मौजूद थे।
Comments are closed.