जमशेदपुर-मोबाइल चोरी के आरोप मे सात नाबालिग रंगे हाथ धराए

40

 

मामले मे अभियान एसपी ने उठाया सराहनीय कदम

संवाद सूत्र जादूगोड़ा  19-05-2015  फाइल-1 – फोटो – अभियान एसपी के साथ आरोपी एवं बरामद समान

बीते दिनो जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के यूसिल कालोनी मार्केट कॉम्प्लेक्स दुकान नंबर 19 अमित साव के मोबाइल दुकान मे हुए चोरी का खुलासा हो गया है और सभी आरोपी माल सहित पुलिस की गिरफ़त मे आ चुके है ।

दिनांक 16-05-2015 की रात अमित साव के दुकान से मोबाइल सहित अन्य सामानो को चोरो ने चोरी कर लिया था जिसके बाद उन्होने जादूगोड़ा थाना मे लिखित सूचना दी थी एवं थाना मे इस संबंध मे कांड संख्या 28/15 धारा 461/379 के अंतर्गत दर्ज़ किया गया था ।

इस मामले का खुलासा एसपी अभियान के दिशा निर्देश मे इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी के नेतृत्व मे सिर्फ 48 घंटे मे पुलिस ने कर दिया एवं सभी आरोपियों को बुधवार को घाघिडीह स्थित रिमांड होम भेज दिया जाएगा । मामले का पर्दाफांस के बाद जो सच्चाई सामने आई है वह बहुत ही चौकाने वाला है , इस मामले मे जीतने भी आरोपी गिरफ्तार हुए है सभी के सभी सम्पन्न परिवार एवं यूसिल कर्मचारी के बेटे है , एवं इनकी उम्र मात्रा 14 से 16 वर्ष तक है , इनसे पूछताछ के बाद सभी आरोपी पकड़ा गए है और इनकी कुल संख्या सात है जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की गिरफ़त से बाहर है , एवं आरोपियों ने बताया की उन्होने इसके अलावे भी कई जगह चोरी की है यूसिल कालोनी के गुमटीयो मे भी इनहोने ही चोरी किया था ।

जहां मामले का खुलासा एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जादूगोड़ा के लोग सकून महसूस कर रहे है , वहीं इस मामले मे सभी के सभी आरोपियों के नाबालिग होने से लोगो को अपने बच्चो के भविष्य को लेकर गहरी चिंता होने लगी है की क्या पता उनके बच्चे भी कहीं गलत संगत मे न पड़ जाये , चोरी के आरोप मे पकड़े गए सभी बच्चे परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जैसे बड़े स्कूल के छात्र है एवं इनमे से चार बच्चो ने इसी वर्ष मेट्रिक का परीक्षा दिया है जिसका रिजल्ट आना भी अभी बाकी है , ऐसे मे इंका भविष्य किस दिशा मे जा रहा है यह बहुत ही विचारणीय विषय है ।

जहां बच्चो के परिजन इसमे गलत संगत को जिम्मेदार मान रहे है , वहीं जादूगोड़ा थाना के इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी ने गहरी चिंता जताते हुए कहा की बच्चो द्वारा चोरी की घटना से समाज को सीख लेना चाहिए खासकर हर अभिभावक को जिनके बच्चे रात को देर से घर आते है या रात को घर से गायब रहते है , मंहगे समान एवं मोबाइल इस्तेमाल करते है , एवं जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगती है , उनसे उनके अभिभावकों को पूछताछ करनी चाहिए की आंखीर वे कहा और क्यों गए थे और इतने मंहगे समान कैसे इस्तेमाल कर रहे है ।

मामले मे जादूगोड़ा थाना पहुंचे एसपी अभियान सह मुसाबनी डीएसपी शेलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने कहा की सभी आरोपियों को रिमांड होम भेज दिया जाएगा एवं 48 घंटे मे कांड का उद्भेदन कर आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टिम को रिवार्ड के लिए एसएसपी से आवेदन किया जाएगा एवं उन्होने जादूगोड़ा के इंस्पेक्टर हिमांशु मांझी एवं टिम की प्रशंसा की । एसपी अभियान ने आगे कहा की अभी तो सिर्फ दो मामलो का उद्भेदन हुआ है जल्द ही अन्य मामलो एवं कांडो का भी उद्भेदन किया जाएगा एवं उन्होने लोगो से जनता से आग्रह किया की अपराध होने पर थाना मे मामला जरूर दर्ज़ कराये अगर आप मामला दर्ज़ नहीं कराएंगे तो अपराधी कैसे पकड़े जाएँगे एवं उन्होने कहा की अगर थाना मे मामला नहीं दर्ज़ किया जाता है तो इंस्पेक्टर से मिले या मुझसे मिले ।

बरामद समान- एक की बोर्ड , एक स्पाइस मोबाइल , एक एराइस मोबाइल , चार लावा मोबाइल , 65 पीस स्क्रीन गार्ड , बेतरी मोबाइल चार्जर 12 , 31 पीस मोबाइल बेक कवर , 26 पीस मोबाइल चार्जर कनेक्टर , सीडी आडियो वीडियो 8 पीस , सिम कनेक्टर 4 पीस , चार्जर 14 पीस , हेड फोन 15 पीस , कई पीस आई फोर्ड , एवं स्क्रिव ड्राइवर , एवं कई पीस चॉकलेट बरामद किया गया है ।

चोरी करने वाले आरोपी बच्चो का नाम – भाविक चाकी पिता – सिंगो चाकी यूसिल कर्मचारी , साहिल सिरका पिता सिदान सिरका  यूसिल कर्मचारी , धर्मल चन्द्र मुरमु पिता सुखलाल मुरमु  यूसिल कर्मचारी , राम मुरमु  पिता मोहन मुरमु  यूसिल कर्मचारी , सूरज चन्द्र मुरमु पिता सुखलालमुरमु , गुहिराम एवं मानकी मुरमु एवं सभी बच्चे यूसिल कालोनी के रहने वाले है ।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More