जमशेदपुर।
सोनारी थाना क्षेत्र स्थित गुरुवार की सुबह साढे छ बजें मैंरिन ड्राईव में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । वही इस घटना के विरोध मे लोगो ने टायर जलाकर मैरिन ड्राईव के सड़क को जाम कर दिया। लोगो की मांग थी कि लोगो इस घटना को अंजाम देने वाले गाड़ी चालक की गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजनो को उचित मुआवजा मिले।
घटना के सबंध में बताया जाता हैं कि मैरिन ड्राईव के बगल में स्थित झाबड़ी बस्ती के रहने वाले सनोज शर्मा(44) सुबह किसी काम के सिलसिले मे मैरिन ड्राईव की ओर जा रहे थे। उसी वक्त एक तेज गति से आ रहे टेलर ने उस अपनी चपेट में ले लिया। और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया। इस घटना की जानकारी जैसे बस्तीबासियों को हुई तो स्थानिय लोगो ने मुआवजा की मांग और आरोपी टेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सडक जाम कर दिया। लोगो की मांग थी प्रशासन से बार बार मांग की जा रही है कि इस जगह पर रोड ब्रेकर लगाया जाए। लेकिन इसके बावजुद अभी तक रोज ब्रेकर नही लगाया गया हैं। इस कारण इस जगह पर दुर्घटना काफी हो रही है।
Comments are closed.