जमशेदपुर।
सामाजसेवी संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अध्यक्ष दर्श चौधरी द्वारा उपायुक्त एवं SDO को ज्ञापन देते हुए आग्रह किया गया है कि IMA जिला अध्यक्ष उमेश खां के द्वारा उनके खिलाफ सूचनाधिकार का आवेदन एवं जन संवाद में शिकायत कर MGM अस्पताल के चिकित्सकों का भयादोहन करने के आरोप का उच्च न्यायालय के किसी सेवानिवृत न्यायाधीश से निष्पक्ष जांच कराया जाये।
दर्श चौधरी ने कहा है कि उन्हें पहले से ही आशंका था कि MGM अस्पताल के भ्रष्ट चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने सहयोगियों के माध्यम से उनके खिलाफ झूठा एवं बेबुनियादी आरोप लगाया जायेगा तथा उन्होंने इसकी सूचना पहले से ही राष्ट्रपति सचिवालय, सर्वोच्च न्यायालय, राज्यपाल सचिवालय, व्यवहार न्यायालय एवं जिला प्रशासन को लिखित रूप में दे रखा था।
दर्श चौधरी के अनुसार MGM अस्पताल में लगाये गए किसी भी RTI का जवाब अभी तक नही दिया गया है एवं अधिकांश मामले सूचना आयोग में विचाराधीन है। RTI लगाने के बाद अस्पताल द्वारा दर्श चौधरी को प्रशासनिक कार्यवाई करने का लिखित धमकी भी दिया गया था जिसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दिया गया था। अभी कुछ दिनों पूर्व ही अस्पताल के अधीक्षक द्वारा कानून का उल्लंघन करते हुए दर्श चौधरी से 5 लाख रुपये भी मांगे गये थे।
Comments are closed.