जमशेदपुर।
जमशेदपुर के सांसद विधुत वरण महतो के प्रयास से टाटानगर के यात्रियो को अब मुंबई मेल सहित पुणे और मुबई दूरोन्तो एक्सप्रेस में अब आपातकालीन कोटा उपलब्ध होगा। इस आशय का एक पत्र दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबन्धक एस एन अग्रवाल ने सांसद श्री महतो को प्रेषित किया है। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री महतो गत दिनों महाप्रबंधक को एक पत्र लिख कर मांग किया था कि टाटानगर होकर जाने वाले अनेक ट्रेनों आपातकालीन कोटा नहीं है जिसके कारण यहाँ के यात्रियो को आपात स्तिथी में सीट नहीं मिल पाता है। महाप्रबंधक मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की एवम मामले की समीक्षा करते हुए हावड़ा -मुम्बई मेल ट्रेन संख्या 12810 में ए सी सेकंड क्लास मे दो सीट एवम दूरन्तो एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12262 एवम 12222 में ए सी सेकंड क्लास मे दो -दो बर्थ का आवंटन किया हैं। सांसद श्री महतो नेँ इस कार्य के लिए महाप्रबंधक को धन्यवाद दिया हैं साथ ही कहा हैं कि अन्य ट्रेनों मे भी यह सुविधा टाटानगर के लिये बढ़े इसके लिये वे प्रयासरत रहेंगे।
Comments are closed.