जमशेदपुर।
मुगलसराय रेल मंडल के धनेक्षा और कर्मनाशा के बीच मालगाड़ी का दुर्घटना होने का असर टाटानगर हो कर गुजरनेवाली ट्रेनो पर भी पडा। टाटा होकर गुजरनेवाली 12801 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , 12444आनन्दबिहार- संतरागाछी एक्सप्रेस.22858 आनन्द बिहार – हल्दिया एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया। यह ट्रेन टाटानगर अपने नियत समय से कई घंटे विलंब से टाटानगर पहुंचने की संभावना है।
इन ट्रेनो मे नई दिल्ली से 1 अगस्त को चली 12801 नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस मुगलसराय- पटना- आसनसोल, जयचंडीपहाड़ , भोजुडीह बोकारो पुरुलिया और टाटानगर के रास्ते चल रही है। वही आनन्दबिहार से 1 अगस्त को चली 12444 आनन्दबिहार-हल्दिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस को मुगलसराय- पटना- आसनसोल, जयचंडीपहाड़ , अनारा , पुरुलिया के रास्ते टाटानगर आएगी। और 1 अगस्त को .आनन्द बिहार से 22858 आनन्द बिहार – संतरागाछी सुपराफास्ट एक्सप्रेस को भी इसी रास्ते से टाटा लाया जाएगा।
Comments are closed.