जमशेदपुर । शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास शहर पहुंचे। एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे गुजराती सनातन समाज पहुंचे वहां उन्होंन संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की यह मुलाकात करीब आधे घंटे का था उनके साथ जमशेदपुर पश्चिम के विधायक खाद्य मंत्री सरयू राय भी थे इस दौरान मीडिया को भी जाने से मना ही कर दी गई थी बताया जाता है कि यह कार्यक्रम पूर्व नियोजित था नियोजित कार्यक्रम के मुताबिक सोनारी एयरपोर्ट पर खाद्य संस्कृत मंत्री सरयू राय पहले से मौजूद थे सोनारी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री का जैसे ही आगमन हुआ उसके बाद हेलीकॉप्टर से उतरकर मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठ गया उनके साथ मंत्री सरयू राय भी सवार हो गया उसके बाद दोनों उसी गाड़ी से सीधे गुजराती सनातन समाज पहुंचे और मोहन भागवत से मुलाकात की आधे घंटे मुलाकात के बाद रघुवर दास सीधे सोनारी एयरपोर्ट आ गए वहां से रांची के लिए रवाना हो गया वही सोनारी एयरपोर्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास का स्वागत किया।स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से मिथिलेश सिंह यादव,रामबाबू तिवारी, राजेश शुक्ला, तिवारी एवं अन्य शामिल थे। गौरतलब है कि जमशेदपुर में rss का बैठक होने के कारण सरसंचालक मोहन भागवत का चार दिनों से जमशेदपुर में प्रवास है
Comments are closed.