जमशेदपुर।
मालिकाना हक पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की जनसंपर्क पद यात्रा संपन्न हुई पदयात्रा बागुन हातू चौक से शुरू होकर बागुन हातू A ब्लॉक, बी ब्लॉक, सी ब्लॉक एवं डी ब्लॉक होते हुए पुनः बागुन हातू चौक पर जाकर खत्म हुई। पदयात्रा में मालिकाना हक देने के नाम पर वादाखिलाफी कर लीज देकर जनता के साथ छलावा करने एवं धोखा देने की जानकारी घर-घर जाकर लोगों को दी गई सरकार द्वारा मालिकाना हक के नाम पर छलावा की जानकारी कुछ लोगों को पहले से ही है वे लोग इसका बहिष्कार भी कर रहे हैं और वे फॉर्म भी नहीं भरे हैं पदयात्रा में वहां के कई स्थानीय लोग भी शामिल होते गए और मुख्यमंत्री के विरोध में नारे लगाए लीज नहीं मालिकाना दो, अपना वादा पूरा करो के नारे लगे । उसके बाद वहां कांग्रेस पार्टी की नुक्कड़ सभा हुई जिसमें कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे के साथ कई कार्यकर्ताओ के अलावा स्थानीय लोग मौजूद थे। वहां के लोगों में मालिकाना हक़ के वादाखिलाफी को लेकर माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति काफी आक्रोश दिखा ।
पदयात्रा एवं नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, सूर्या राव सामंतों कुमार, अतुल गुप्ता, अजय मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, हरेंद्र मिश्रा, हरिराम टूडू, सनी सिंह, अविनाश कुमार सिंह, श्रीराम शर्मा, कांग्रेस सेवादल के अजय सिंह, अजितेश उज्जैन, संजय घोष संतोष पाल, मनोज कांत भट्ट, भीम सिंह, राजा सिंह बक्शी , अरुण त्रिपाठी, राजेश चौधरी, नवीन कुमार सिंह, गीता सिंह, मीनू कर्मकार, मनोज चौबे, चेतन राव, अमित सिंह, , पुरुषोत्तम महतो, उजागिर यादव, प्रवीण महानन्द, दीपक कर्मकार एवं सैकड़ों की संख्या मे स्थानीय लोग भी शामिल हुए।
Comments are closed.