इकोफ्रैंडली तथा कोलाहल रहित मनाएं दोनों पर्व : संजय कुमार
कम ध्वनि तीव्रता वाले पूजा पंडाल और मुहर्रम अखाड़े होंगे सम्मानित
जमशेदपुर। आगामी दुर्गा पूजा और मोहर्रम के मद्देनजर मानगो क्षेत्र के चारों थानों की शांति समितियों की संयुक्त बैठक कार्यपालक मजिस्ट्रेट सह विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुयी। वन विभाग के रेंज ऑफिस परिसर में आहूत इस बैठक में सभी समितियों के सदस्यों ने पूर्व के अनुभवों तथा आगामी त्यौहार के लिए अपने सुझाव एवं शिकायतों से अधिकारियों को परिचय कराया। बैठक में डीएसपी केएन मिश्रा व प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार ने भी समितियों को सम्बोधित किया। संजय कुमार ने कहा कि पूर्व की तरह सौहार्द्य के साथ दोनों त्योहारों को मनाएं, साथ ही सुझाव दिया कि इस बार के त्योहार की मुख्य थीम ” पर्यावरणीय स्वच्छता” रखें। त्योहारों में साफ सफाई के बहाने घर, मोहल्ला और शहर को सुन्दर बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं। कहा कि पर्यावरणीय प्रदूषकों में ध्वनि प्रदूषण भी त्योहारों में आम बात है, इसलिए डीजे आदि ध्वनि विस्तारकों का प्रयोग न करें। बताया कि इस बार पहला अवसर होगा जब मानगो के पूजा पंडालों और मुहर्रम अखाड़ों के ध्वनि प्रदूषण को डेसीबल मीटर से नापा जायेगा।न्यूनतम ध्वनि प्रदूषण करने वाले तीन पंडालों और अखाड़ों को सम्मानित किया जायेगा। स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सभी एजेंसियों को स्पष्ट निदेश दिया गया। पुलिस निरीक्षक अंजनी तिवारी ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि मानगो की पुलिस सदैव नागरिकों के साथ है। कार्यक्रम का संचालन मानगो थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एमजीएम थाना प्रभारी इमदाद अंसारी ने किया।
Comments are closed.